सारेगामापा 2023 के फाइनलिस्ट और बंगाल के लोकगीत गायक दीप चटर्जी ने गीतों से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
जमशेदपुर.
झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति की 22वीं वर्षगांठ समारोह का आयोजन आज साकची स्थित रविंद्र भवन प्रेक्षागृह में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर टैगोर सोसाइटी के महासचिव आशीष चौधरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी दोलन डे व जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक उपस्थित थी. कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव संदीप सिन्हा चौधरी ने किया।. कार्यकम की शुरुआत सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर व विद्रोही कवि काजी नजरुल इस्लाम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. इसके बाद संस्था के अध्यक्ष विकास मुखर्जी ने संस्था द्वारा किए गए कार्य को लोगों के सामने रखा. झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति के विगत 22 वर्षों के भाषा आंदोलन के कार्य को समेटे एक स्मारिका का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में प्रथम प्रस्तुति शहर के प्रख्यात संगीत शिल्पी सह टैगोर एकेडमी की प्रिंसिपल चंदना चौधरी व उनकी टीम के द्वारा रविंद्र संगीत व नजरुल गीति प्रस्तुत किया गया.
बंगाल के लोकगीत गायक दीप चटर्जी ने लोगों को झुमाया
द्वितीय प्रस्तुति में कोलकाता से आए सारेगामापा 2023 के फाइनलिस्ट और बंगाल के प्रसिद्ध लोकगीत गायक दीप चटर्जी के द्वारा संगीत प्रस्तुत किया गया. जिसमें “पोरेर जायगा पोरेर जमी…”, “देखेछी रूप सगोरे मोनेर मानुष कचा सोना…”, ” नाओ छाडिये दे…”, “सोहाग चांद बदनी धनी नाचो तो देखी..”, “मेनोका माथाय दिलो घोमटा…” अन्य गीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास मुखर्जी, संदीप सिन्हा चौधरी, नेपाल दास, विश्वजीत मंडल, पूरबी घोष, अरिजीत सरकार, उदय शोम, अरूप चौधरी, दिलीप कुमार महतो, रविंद्र नाथ दास, रंजीत मित्रा गौतम दास, सुभ्रा दास, राजेश चक्रवर्ती, वाणी प्रसाद मुखर्जी, बाबुलाल चक्रवर्ती, साधु चरण महतो अन्य उपस्थित थे.