आदित्यपुर.
आदित्यपुर के गायत्री शिक्षा निकेतन विद्यालय प्रांगण में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विद्यालय के चेयरमैन सह सचिव इंजीनियर सत्यप्रकाश सुधांशु ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर राष्ट्रीय गान और परेड के बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
विद्यालय के सचिव ने महात्मा गांधी सुभाष चंद बोस और स्वाधीनता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दिए.
उन्होंने अपने संबोधन में भारत की आजादी में जहां एक तरफ गरम दल के नेता सुभाष चंद्र बोस वहीं दूसरी तरफ नरम दल के नेता अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के कुशल नेतृत्व और उनके सही प्लानिंग और क्रियान्वयन से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्ति के लिए सीख लेने पर जोर दिया. विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक उदय कांत कुमार ने अपने संबोधन के द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की.