जसवंत सिंह की 23वीं पुण्यतिथि पर पृथ्वी पर्यावरण उद्यान मानगों में हुआ पौधरोपण सह वृक्ष दान कार्यक्रम
जमशेदपुर.
सिविल डिफेंस जमशेदपुर की आरे से आज जसवंत सिंह की 23वीं पुण्यतिथि पर पृथ्वी पर्यावरण उद्यान मानगों में पौधरोपण सह वृक्ष दान का कार्यक्रम संपन्न हुआ. पौधरोपण में 151 पौधे लगाए गए और 101 पौधे दान किए गए. कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता ब्रिगेडियर पीएन झा और अन्य अतिथि शामिल हुए. साथ ही उन्होंने कहा कि पौधरोपण व पर्यावरण संरक्षण का काम भी राष्ट्र सेवा के समान है. प्राण वायु के बिना जीवन मृतप्राय है इसलिए आज जीवनदायिनी और प्राणवायु देने वाले वृक्ष की मनुष्य को आवश्यकता है. वहीं पूर्व न्यायाधीश शारंगधर सिंह ने कहा कि पर्यावरण के हित में पौधरोपण जीवन का महत्वपूर्ण अंग है. मौके पर नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डन शकील अनवर खान और कार्यालय अधीक्षक सुरेश प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन मानगो के अध्यक्ष लाला जोशी, कोषाध्यक्ष दीपक पटवारी, नंदू शर्मा, प्रकाश चौधरी, सुनील जोशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. वहीं बलवंत सिंह ने कहा कि सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता, बाढ़, आपदा से बचाव के साथ साथ वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य भी निरंतर करते रहते हैं. कार्यक्रम को सहयोग करने के लिए नागरिक सुरक्षा के देवेंदु मंडल, राजेंद्र साव, दयाशंकर सिंह ,सूरज कुमार, नागजी, सदानंद महतो, नागेन्द्र, प्रेमदीक्षित अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिए.
वृक्ष पालक परिवार और समाज के राजीव नंदन सिंह, रविंदर सिंह, अनीता सिंह, पंकज दत्ता, विजय तिवारी, नित्यानंद सिन्हा, जीतू सिंह, कैलाश सिंह, डॉ राजीव कुमार, सोनू कुमार अन्य का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा. कार्यक्रम का समन्वय और संयोजन, संयोजक, डिविजनल वार्डन और स्वर्गीय यशवंत सिंह के बड़े भाई बलवंत के नेतृत्व में किया गया.
आप भी दे सकते हैं सूचना और खबरें
शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी की गतिविधियों से संबंधित जानकारी अगर आप भी साझा करना चाहते है. या शिक्षा जगत से जुड़ी खबर, स्टोरी, लेख को लेकर आपके पास कोई सुझाव हो या आप कैंपस को शिक्षा के संबंध में किस तरह से देखना चाहते हैं, तो अपने बहुमूल्य सुझाव कैंपस के ईमेल आईडी [email protected] और वार्ट्सएप नंबर 8083757257/7004841538 पर भेज सकते है. आपके द्वारा दी गयी सूचना और सुझाव स्वीकार हैं.