जमशेदपुर.
कैंपस बूम के कैंपस इवेंट में स्कूली बच्चे प्रकृति व पर्यावरण जैसे संवेदनशील विषयों पर भी अपनी प्रस्तुति दे रहे है. वे लेख, कविता, कहानी और चित्रकारी से उसके महत्व और स्थिति को बखूबी दर्शा रहे हैं. इस अंक में दो पोस्ट एक साथ है. पहले में खुशी कुमारी द्वारा लिखी कहानी जिसका शीर्षक कहानी प्रकृति की है उसे जगह दी गयी है. वहीं दूसरे में छात्र नादो बारदा पर्यावरण विषय पर लिखे अपने लेख और पेंटिंग से पर्यारवरण की वर्तमान स्थिति, उसे हो रहे नुकसान और संरक्षण के मुद्दे को गंभीरता से उठाया. पढ़े और देखे.
कहानी प्रकृति की
Name – Khushi Kumari
Class – 12 C
School & Vivek Vidyalaya, Chota Govindpur
प्रकृति हमारे आस-पास की सबसे अद्भुत और सुंदर चीज है. यह हमें साफ हवा, प्राकृतिक सौंदर्य और शांति की अनुभूति प्रदान करती है. प्रकृति हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमें इसके साथ मेल करके रहना चाहिए.
प्रकृति में जीवन का अद्भुत चक्र चलता रहता है. पेड़, पौधे, फूल, घास, नदियां, पहाड़, झीलें और वन आदि हमारे आस-पास प्रकृति की अनंत संपदा की प्रतिष्ठा करते हैं.
पेड़-पौधों का जीवन मानव जीवन की तुलना में बहुत बड़ा है. वे हमें ऑक्सीजन देकर वायुमंडल को स्वच्छ और पृष्ठभूमि को ठंडा रखने में मदद करते हैं. प्रकृति के वनों में जीव जंतुओं का निवास होता है और यहां पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
नदियां हमारे जीवन की स्रोत होती हैं. वे पानी का प्रबंध करती हैं. पेयजल उपलब्ध कराती हैं. जल संचय करती हैं और जीवन के लिए महत्वपूर्ण होती है.
देखे और पढ़े पांचवीं क्लास के विद्यार्थी नादो बारदा द्वारा बनायी पेंटिंग और लेख.
Name – Nado Barda
Class – V. C
School – Vivek Vidyalay, Chota Govindpur
नादो बारदा ने अपनी चित्रकारी और लेख दोनों में खुद को पर्यावरण पर केंद्रित किया है. पर्यावरण को दो हिस्से में दिखाते हुए उसकी वर्तमान स्थिति को दर्शाने का काम किया है. लेख में भी नादो ने ऐसा ही प्रयास किया है. ग्लोबल वार्मिंग जैसे मुद्दे को सामने रख कर उसे कैसे बचा जाये इसे बताने की कोशिश की है.