जमशेदपुर.
राह जितनी कठिन हो, लाख समस्याएं आ जाये, अगर आपकी सोच सकारात्मक है, तो हर मुश्किल का समाधान निकल आता है. छात्रा बीना और छात्र सुमित ने अपनी अपनी कविता से यही संदेश देने का प्रयास किया है. कैंपस बूम के कैंपस इवेंट के आज के इस अंक में इन दोनों विद्यार्थियों की ऐसी कविता को एक साथ लिया गया है जो अलग अलग भावनाओं से खूबसूरत शब्दों से सजाये गये हैं, लेकिन दोनों की कविता एक ही संदेश दे रही है कि जीवन में हार नहीं मानना चाहिए. कोशिश निरंतर करनी चाहिए. मुसीबत से थक हार कर बैठना नहीं चाहिए बल्कि अपने पथ पर बढ़ते रहना चाहिए.
पढ़िए इन दोनों विद्यार्थियों की इन कविताओं को.
Name – Sumit Kumar Sharma
Class – 9
School – Vivek Vidyalaya, Chota Govindpur, Jamshedpur.
Name – Beena Kumari
Class – 8
School – Vivek Vidyalaya, Chota Govindpur, Jamshedpur.