कहानी, उसके पात्र, उसका आरंभ, रहस्य और कहानी का अंत उसके आगे की बात जानने की जिज्ञासा को बढ़ा देती है.
जमशेदपुर.
कैंपस बूम के कैंपस इवेंट 2023 का यह अंतिम पोस्ट है. निर्धारित तिथि के तहत इंट्री पोस्ट करने की अंतिम तिथि 20 जून थी. इसे टीम आज ही पूरा कर रही है. लेकिन आप सभी प्रतिभागियों को बताने में काफी हर्ष हो रहा है कि आज का यह अंतिम पोस्ट काफी रोचक और कहानी लिखने की अच्छी सीख देता है. छात्रा सुमन कुमारी सिंह ने “अनकहा सच” शीर्षक से जो कहानी लिखी है सच मानिए तो यह बिल्कुल सच्ची घटना लगती है. कहानी, उसके पात्र, उसका आरंभ, रहस्य और कहानी का अंत उसके आगे की बात जानने की जिज्ञासा को बढ़ा देती है. कहानी पढ़ कर टीम की जिज्ञासा इतनी बढ़ी कि अब तक बहुत कम ही इंट्री में प्रतिभागियों से सीधी बात की गयी होगी, लेकिन सुमन की कहानी ने पढ़ उनसे बात करने और पूछने पर मजबूर कर दिया. पहले तो लगा कि सुमन ने आपबीती लिखी है, लेकिन जब उन्होंन बताया कि नहीं वह कहानी रची है. उसके जवाब से पहले तो सुकून हुआ और उसके बाद सुमन की लेखनी और उसकी कल्पना को समझ कर एक बेहतर लेखक होने का अनुभव हुआ. दो पन्ने की इस कहानी को सभी प्रतिभागी जरूर पढ़े.
इस पोस्ट के साथ एक नन्हें प्रतिभागी कक्षा एक के हर्ष कुमार द्वारा बनायी पेंटिंग की लिया गया है. हर्ष ने अपने नन्हें हाथों से पर्यावरण, प्रदूषण जैसे गंभीर विषय को इसमें शामिल किया है.
Name – Suman Kumari Singh
Class – 9c
School – Vivek Vidyalaya, Chota Govindpur, Jamshedpur
Name – Harsh kumar
Class 1b
School – Vivek Vidyalaya, Chota Govindpur, Jamshedpur.
नोट : कैंपस बूम के कैंपस इवेंट 2023 में आप सभी विद्यार्थी काफी उत्सुकता, दिलचस्पी दिखाते हुए इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी के तौर पर शामिल हुए. 10 मई से 10 जून तक इंट्री लेने और 20 जून सभी इंट्री को पोस्ट कर देने के लिए अंतिम तिथि के तौर पर निर्धारित थी. कैंपस बून ने इंट्री तिथि के बाद भी आये एक दो इंट्री को एक्सेप्ट किया और उसे पोस्ट किया. लेकिन हमने सभी इंट्री पोस्ट करने की अंतिम तिथि से पहले पोस्ट कर दिया. इस प्रतियोगिता में जो भी विद्यार्थी हिस्सा लिए, आप सभी के लिए कैंपस बूम अपनी पूरी टीम के साथ आभार व्यक्त करता है. आप सभी ने लिखने से लेकर चित्रकारी में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. कई इंट्री तो ऐसी थी जिसे देख और पढ़ कर यह विश्वास कर पाना भी मुश्किल हो रहा था कि स्कूली बच्चों ने यह लिखा और बनाया है.
अब आप सभी की प्रतियोगिता समाप्त होती है और हमारी यानी कैंपस बूम की परीक्षा शुरू होती है. क्योंकि आप सभी ने इतनी अच्छी कहानी, लेख, कविता, चित्रकारी भेजी है जिसमें विजेता का चयन करना हमारे लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होगा. परीक्षा लिखना जितना मुश्किल होता है उससे कठिन कार्य होता है एक परीक्षक के रूप में अंक देना. कैंपस बूम टीम और इसके जूरी मेंबर अपनी पूरी इमानदारी और निष्ठा से विजेताओं का चयन करेंगे.
अपील :
एक दूसरे के पोस्ट को शेयर करें, सराहना करे. यह इवेंट कहने के लिए प्रतियोगिता है. लेकिन असल मायने में आप सभी विद्यार्थियों के रचनाशिलता को मंच देने का एक माध्यम है. हमरा प्रयास है कि आप सभी के अंदर की प्रतिभा को एक स्थान मिल सके और उसे उचित सम्मान मिल सके. यह सम्मान तभी मिल पायेगा जब आप सभी एक दूसरे की सराहना करेंगे. एक दूसरे की रचनाशिलता, पोस्ट को देख सीखने और कुछ नया करने का प्रयास करेंगे.
सभी को मिलेगा प्रमाणपत्र :
प्रतियोगिता के विजेता यानी हर सेगमेंट में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिये जायेंगे. इसमें लेख, कहानी, कविता और चित्रकारी शामिल है. लेकिन इसके साथ सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगी प्रमाणपत्र सम्मान स्वरूप दिया जायेगा. 10 जुलाई के बाद विजेताओं के नाम व सूची पोस्ट की जायेगी. तब तक आप कैंपस बूम के ऑफिशियल वेबसाइट www.campusboom.com पर शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी खबरों को देखने के लिए सर्च करते रहे.