जमशेदपुर.
“खींचो न कमानों को न तलवार निकालो, जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालो”. यह कहावत अखबार की दुनिया में खूब प्रसिद्ध है. इसका मतलब यह है कि जब किसी समस्या का समाधान न निकले और तोप जैसी शक्ति भी सामने हो तो उसका मुकाबला करने के लिए कलम उठा लेना चाहिए व दुश्मन का सामना करने के लिए, दुनिया को जगाने और जोड़ने के लिए अखबार निकालना चाहिए. इस कहावत में भी कलम की ताकत को दर्शाया गया है. कैंपस बूम के कैंपस इवेंट में आज के इस अंक में भी ऐसी ही कहानी को पोस्ट किया जा रहा है. रुपश्री सिंह द्वारा लिखित कहानी में यह बताया गया कि एक कलम कैसे तलवार से भी ज्यादा शक्तिशाली है.
पढ़िए रुपश्री की यह पूरी कहानी.
Name – Rupshree Singh
Class – X B
School : Vivek Vidyalaya, Chhota Govindpur, Jamshedpur