Jamshedpur.
एक महिला मां है, बेटी है, बहन है, पत्नी है और एक दोस्त है. महिला है तो सृष्टि है अन्यथा इस ब्रह्मांड की रचना असंभव है. कुछ ऐसा ही लिखा है छोटा गोविंदपुर स्कूल की अनुपम कुमारी ने. कक्षा दसवीं की इस छात्रा ने अपने लेख के माध्यम से यह दर्शाया है कि लड़कियों और महिलाओं का परिवार व समाज में क्या महत्व है. अनुपम ने अपनी लेख में यह लिखा है कि जरा सोच कर देखों कि अगर परिवार व समाज में महिला न हो तो यह कैसा लगेगा. बड़ी ही मार्मिक, भावनात्मक और ह्दय को स्पर्श करती लेख में अनुपम ने शिव पुराण का जिक्र किया है और लिखा है कि ध्यान लगाकर ओम का उच्चारण करिए तो वह मां सा प्रतीत होता है. पांच पन्नों में लिखे इस लेख को आप सभी जरूर पढ़े कि छात्रा अनुपम ने आखिर किन किन बातों को गहराई और बड़ी गंभीरता से रखने का प्रयास किया है. कैंपस बूम के कैंपस इंवेट के विशेष लेख को जरूर पढ़े.
Name : Anupam Kumari
School : Vivek Vidyalaya
Class : 10
नोट: अगर आप भी कैंपस बूम के इस इवेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं. देर किस बात की बस कैंपस बूम के मेल आईडी [email protected] या वाट्सएप नंबर 7004841538 पर अपनी इंट्री भेज सकते हैं. अपनी लेख, कविता, चित्रकारी के साथ अपना नाम, स्कूल का नाम, पता, मोबाइल/वाट्सएप नंबर और अपनी एक तस्वीर जरूर भेजे. 10 मई से 10 जून तक इंट्री स्वीकार होगी. उसके बाद मिली इंट्री को स्वीकार करने पर विचार किया जायेगा.