जमशेदपुर.
असफलता बड़ी सफलता की कुंजी है. ऐसा अक्सर हम सुनते आ रहे हैं. लेकिन इसकी सही कहानी, जानकारी वही बता सकता है जिसने इसे महसूस किया हो और अनुभवन किया हो. कैंपस बूम कैंपस इवेंट के आज के इस अंक में छात्रा श्रुति प्रिया द्वारा लिखि ऐसी कहानी को पोस्ट किया जा रहा है. श्रुति प्रिया ने अपनी असफलता से मिली सिख को कहानी में विस्तार से लिखा है. श्रुति प्रिया ने कहानी के जरिय यह भी बताया है कि सफलता से कई लोग घमंड और अभिमानी हो जाते हैं. लेकिन असफलता से मिली सफलता न केवल जीवन की मूलता का अनुभव कराती है बल्कि आगे बढ़ने और चुनौतियों का सामना करने की बड़ी सीख देती है.
पढ़िए श्रुति प्रिया द्वारा लिखी यह कहानी.
Name – Shruti Priya
Class- 10 C
School – Vivek Vidyalaya, Chota Govindpur, Jamshedpur