जमशेदपुर.
कैंपस बूक के कैंपस इवेंट के आज के इस अंक की कड़ी में दो इंट्री को एक साथ लिया गया है. दोनों विद्यार्थियों कहानी देश और देश के संसद से जुड़ी हुई है. छात्रा श्रेया अपने लेख में आजादी के 100 वर्ष (2047) होने पर देश के विकसित होने की परिकल्पना कर रही है. श्रेया ने माना है कि सौ साल की जब हम वर्षगांठ मनायेंगे तो हमारा देश पूर्ण रूप से शिक्षित हो गया होगा, अपराध मुक्त हो जायेगा और एक स्वस्थ देश होगा. छात्र सुब्रोतो ने नये संसद भवन की आधुनिकता के साथ सौ साल (2027 में होगा 100 वर्ष) के हो चले पुराने संसद भवन का जिक्र किया है. सुब्रोताे ने अपने लेख में इस बात को मजबूती से रखा है कि आखिर नये संसद भवन की क्याें आवश्यकता थी. छात्रा श्रेया ने अपने लेख के साथ पेंटिंग भेजी है उसे भी इसमें शामिल किया गया है.
पढ़िए इन दोनों विद्यार्थियों द्वारा लिखे लेख.
Name – Shreya Suman
Class – 12
School – Vivek Vidyalaya, Chhota Govindpur, Jamshedpur
Name – Subrato Das
Class-9
School – Vivek Vidyalaya, Chota Govindpur, Jamshedpur