जमशेदपुर.
- प्रकाशनगर गरुड़बासा स्थित यंग बॉयज क्लब ने आयोजित किया कार्यक्रम
- कमेटी ने प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के निर्वाचित महासचिव को किया सम्मानित
जमशेदपुर.
टेल्को कॉलोनी से सटे प्रकाशनगर गरुड़बासा के दलख़म पहाड़ी के पास सरस्वती पूजा समारोह धूमधाम से मनाया गया. यूथ बॉयज क्लब द्वारा आयोजित पूजा समारोह का समापन शनिवार को संगीत और सुरमयी संध्या के साथ हुआ. सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति और फ़िल्मी गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया. म्यूजिकल कार्यक्रम की प्रस्तुति जितेश म्यूजिक ग्रुप के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में पूजा कमेटी के चेयरमैन कृष्णा लोहार, रमेश लोहार, नकुल कर्मकार, महाराज कर्मकार, बिद्युत सेंपुता, सुनील कर्मकार, मिथुन लखपति , अजय अन्य मौजूद रहे.
झूमे सभी
लोगों ने जहां गीतों को सराहा वहीं गायकों के साथ मंच और मंच के नीचे भी डांस कर खूब साथ दिया. देर रात चले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बस्ती के युवा, बुजुर्ग, महिला बच्चों ने खूब आनंद उठाया.
प्रेस क्लब के महासचिव विकास श्रीवास्तव को किया सम्मानित
प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के निर्वाचित महासचिव विकास कुमार श्रीवास्तव मौके पर मौजूद थे. कमेटी की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया. कमेटी के चेयरमैन रमेश कर्मकार और कृष्णा लोहार ने पारंपरिक आदिवासी संस्कृति के तहत गमछा ओढ़ा कर सम्मानित किया.