कैंपस बूम के इंवेट की धूम, बच्चों की रचनाशीलता से दिख रही उनकी गंभीरता
Jasmhedpur.
कैंपस बूम बच्चों की प्रतिभा, रचनात्मकता को एक मंच देने का प्रयास कर रहा है. ताकि उनकी प्रतिभा कॉपी किताबों व उनके डायरी से बाहर निकल कर अन्य लोगों के बीच पहुंच सके और वे अपनी एक्स्ट्रा एक्टिविटी को सबके सामने रख अपनी एक अलग पहचान बन सके. इस प्रयास से कैंपस बूम न केवल बच्चों को एक मंच दे रहा है बल्कि उन बच्चों को भी प्रोत्साहित करने का प्रयास है जो बच्चें कुछ करने की सोचते हैं, लेकिन पहल नहीं करते है. हमें उम्मीद है यह इवेंट सभी बच्चों के लिए लाभकारी होगा. हर दिन आप सभी बच्चों की इंट्री आ रही है और सभी एक से बढ़ एक लेख, कविता, पेंटिंग भेज है. किसी भी इंट्री को हम नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं.
Name – Rakesh Patra
School – Vivek Vidyalaya
Class – 10
I have made this drawing to spread awareness of the pollution around us. I want to say through this drawing that everyone must plant as many trees as possible to keep the Earth as beautiful as it is for years to come.
पेंटिंग के जरिए प्रदूषण की समस्या और समाधान को दर्शाया
यह पेंटिंग छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के कक्षा 10वीं के छात्र राकेश पात्रा ने बनायी है. एक तस्वीर और पेंटिंग हजारों शब्द के बराबर होती है. यानी एक तस्वीर के बाद उसके बारे में लिखने की जरूरत नहीं होती है, देखने वाले उसके विषय की गंभीरता से सब पढ़ लेते हैं. राकेश ने भी अपनी पेंटिंग के जरिए यह शानदार प्रयास किया है. राकेश ने अपनी पेंटिंग के जरिए डीजल-पेट्रोल गाड़ियों से हो रहे प्रदूषण के मुकाबले ई व्हीकल यानी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को दिखाया है जिसे पर्यावरण के मित्र के तौर पर दर्शाने का प्रयास किया है.
राकेश ने अपनी दूसरी पेंटिंग में एक महिला को कथक नृत्य करते दिखाया है. खास बात है कि यह खुबसूरत चित्रकारी राकेश ने बॉ पेन से बनायी है.
नोट: अगर आप भी कैंपस बूम के इस इवेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं. देर किस बात की बस कैंपस बूम के मेल आईडी [email protected] या वाट्सएप नंबर 7004841538 पर अपनी इंट्री भेज सकते हैं. अपनी लेख, कविता, चित्रकारी के साथ अपना नाम, स्कूल का नाम, पता, मोबाइल/वाट्सएप नंबर और अपनी एक तस्वीर जरूर भेजे. 10 मई से 10 जून तक इंट्री स्वीकार होगी. उसके बाद मिली इंट्री को स्वीकार करने पर विचार किया जायेगा.