जमशेदपुर.
गर्मी की छुट्टी आने से पहले और आने पर मह बस कहीं घूमने और खूब मौज मस्ती का प्लान बनाने लगते हैं. छुट्टी शुरू होते ही सबसे पहले हमारी दिनर्चया सुबह देर उठने से बिगड़ने लगती है. आलस भी खूब होने लगता है. टाइम शिड्यूल पूरा बिगड़ जाता है. छात्र कुणाल ने इसी बात को अपने लेख गर्मी छुट्टी का सदुपयोग में बारिकी से लिखा है. छात्रा वैदेही ने गर्मी छुट्टियों को लेकर मन में होने वाली खुशी और स्निग्धा ने अपने गांव की तस्वीर को कूची से कागज पर खूबसूरत ढंग से उकेरने का काम किया है. कैंपस बूम के कैंपस इवेंट में आज के इस अंक में देखिए इन तीनों इंट्री को एक साथ.
Name : Kunal Singh
Class : 8
School – Vivek vidyalaya, Chota Govindpur, Jamshedpur
Name – Vaidehi Kumari
Class – 9
School – Vivek Vidyalaya, Chota Govindpur, Jamshedpur
Name – Snigdha Patra
Class – 11 D
School – Vivek Vidyalaya, Chota Govindpur, Jamshedpur.