जमशेदपुर.
कैंपस बूम एक शैक्षणिक न्यूज पोर्टल है. कैंपस बूम का मकसद शिक्षा जगत की खबरों को प्रकाशित करने के साथ विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देना है. हर बच्चे में एक अलग व अनोखी प्रतिभा होती है, जरूरत होती है उसे उचित मौका व सम्मान मिलने का. कैंपस बूम इस गर्मी छुट्टी में कैंपस इवेंट के माध्यम से यही प्रयास कर रहा है. स्कूली बच्चों के लिए आयोजित इस सेगमेंट में बच्चों का काफी अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है. कविता, कहानी, लेख और चित्रकारी के माध्यम से बच्चे न केवल अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहे हैं बल्कि वे अपनी सोच, समझ भी बताने में सफल है कि इस छोटी उम्र में विषयों के प्रति वे कितने गंभीर व जिम्मेदार हैं.
इस अंक में छात्रा खुशी सिन्हा और सुभ राज सिंह के लेख व चित्रकारी को जगह दी जा रही है. खुशी ने जहां अपने द्वारा बनाई मधुबनी पेंटिंग से अपनी कलात्मकता को प्रदर्शित किया है, वहीं सुभ राज सिंह ने मां शीर्षक कविता के माध्यम से मां के महत्व को खूबसूरत शब्दों में बयां किया है, वहीं अपने दूसरे एक लेख में अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया है.
Name – Khushi Sinha
Class – 5B
School – Vivek Vidyalaya, Chota Govindpur
- खुशी ने पेड़ के महत्व को चित्रकारी व शब्दों में बताया. एक पेड़ पूरे जीवनचक्र के लिए हमें क्या क्या देता है. उसे बखूबी दर्शाया.
Name – Subh raj singh
Class – 4A
School – Vivek Vidyalaya, Chotta Govindpur
- सुभ राज ने मां पर लिखी कविता. भगवान का दूसरा रूप है मां
- अनुशासन का पढ़ाया पाठ. बताया सफलता का राज है अनुशासन