जमशेदपुर.
परीक्षा नजदीक आने पर विद्यार्थियों में तनाव बढ़ने लगता है. उस वक्त ऐसा लगता है कि अब क्या पढ़े और क्या नहीं. इस तनाव में याद रहे सवाल के जवाब भी भूलने लगते हैं. ऐसा हर परीक्षा के पहले होता है, तो क्यों ने हम यह सबक ले कि परीक्षा आने के पूर्व ही तैयारी कर ले और सारे पाठ पढ़ ले. खूशबू की लिखी कविता यही संदेश दे रही है. कैंपस बूम के कैंपस इवेंट में आज के इस अंक में छात्रा खूशबू की लिखित दो कविताओं को शामिल किया गया है. पहली कविता अंग्रेजी में इक्जाम है और दूसरी हिंदी में पढ़ लेना अच्छा है.
पढ़िए खूशबू की यह दोनों कविता
Name – khushboo kumari
Class – 10
School – Vivek Vidyalaya, Chota Govindpur, Jamshedpur