जमशेदपुर.
कैंपस बूम द्वारा चलाये जा रहे कैंपस इवेंट के प्रति विद्यार्थी काफी उत्साह दिखा रहे हैं. हर दिन बच्चों की इंट्री मिल रही है. आप सभी द्वारा भेजे जा रही कविता, कहानी और पेंटिंग को हर दिन प्रकाशित किया जा रहा है. विवेक विद्यालय छोटा गोविंदपुर के नौवीं कक्षा के छात्र केशव कुमार दत्ता ने अपनी कविता एक बूंद के माध्यम से घर छुटने की पीढ़ा को दर्शाने का प्रयास किया है. उन्होंने बादलों से निकलकर एक पानी की एक बूंद किस तरह अपना सफर तय करती है, उसे सामने रखा है. बाल कवि केशव ने अपनी इस कविता के माध्यम से कहीं न कहीं एक बूंद के बहाने घर छोड़ने के मर्म को सामने रखने का प्रयास किया है. पढ़े उनकी इस रचना को.
Name :-Keshav Kumar Dutta
Class :- IX “B”
School : Vivek vidyalaya
कविता शीर्षक : एक बूंद
नोट: अगर आप भी कैंपस बूम के इस इवेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं. देर किस बात की बस कैंपस बूम के मेल आईडी [email protected] या वाट्सएप नंबर 7004841538 पर अपनी इंट्री भेज सकते हैं. अपनी लेख, कविता, चित्रकारी के साथ अपना नाम, स्कूल का नाम, पता, मोबाइल/वाट्सएप नंबर और अपनी एक तस्वीर जरूर भेजे. 10 मई से 10 जून तक इंट्री स्वीकार होगी. उसके बाद मिली इंट्री को स्वीकार करने पर विचार किया जायेगा.