जमशेदपुर.
कैंपस बूम के कैंपस इवेंट में छात्र-छात्राएं जैसे लेख, कहानी, कविता और पेंटिंग भेज रहे हैं वह सराहनीय ही नहीं बल्कि पुरस्कृत करने योग्य है. बच्चों की समझ और गंभीरता उनके इस प्रयास में उभर कर दिख रही है. छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के कक्षा तीसरी में पढ़ने वाली छात्रा काव्या कुमारी ने जिस विषय पर छोटी सी कहानी लिखी है वह पढ़ कर उसकी गंभीरता का अंदाजा लगा सकते हैं. छात्रा काव्या ने आंचल और सांची दो बहनों की कहनी के बहाने संगति का प्रभाव जीवन में कैसा पड़ता है इसके बखूबी सामने रखा है. आज के समय में यह कहानी कहीं न कहीं सच्ची घटना की ओर इशारा करती है. आज हर अभिभावक के सामने ऐसी परिस्थिति आती है जब बच्चों की संगति बिगड़ जाती है, तो उनके निजी और सामाजिक जीवन को वह किस तरह प्रभावित करता है. एक कहावत है संगति से गुण आवत है संगति से गुण जात, यह कहानी कुछ ऐसा ही संदेश रही है. बहानी में अच्छी बात है कि काव्या अपनी कहानी को सकारात्मक तरीके से बिगड़ रही बहन को सुधरते रास्ते पर लाकर ही अंत करती है. पढ़े काव्या द्वारा लिखी कहानी.
Name – Kavya kumari
School – Vivek Vidyalay, Chota Govindpur
Class – III C
नोट – CAMPUS BOOM एक न्यूज पोर्टल है. यह एक ऐसा न्यूज पोर्टल जिसमें शिक्षा जगह से जुड़ी खबरों को ही प्रमुखता से प्रकाशित किया जा रहा है और आगे भी इसी विषय पर पोर्टल काम करता रहेगा. हर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए यह पोर्टल उपयोगी बने यह हमारा प्रयास है. छुट्टियों में आप अपनी रचनात्मकता को एक मंच दे सके कैंपस इवेंट का यही प्रयास है. इसलिए इस गर्मी की छुट्टी में हम आप सभी के लिए यह इवेंट कर रहे हैं. आप सभी के उत्साह को देख कर हमारा मन भी काफी खुश है और उत्साहित हैं.