जमशेदपुर.
कैंपस बूम के कैंपस इवेंट के इस अंक में श्याम कृष्ण दास द्वारा लिखित कविता को प्रकाशित किया जा रहा है. श्याम ने मैं लड़की हूं , शीर्षक के साथ लिखि कविता के माध्यम से लड़कियों के अहसासों व उनकी पीड़ा को बताना चाहा है. एक लड़की किस तरह एक बेटी के रूप में जन्म लेती है और कई रिश्तों को अपने साथ न केवल जोड़ती जाती है बल्कि उन रिश्तों को निभाते चली जाती है. फिर भी उसे लड़की होने का दंश झेलना पड़ता है. कक्षा नौंवी के छात्र श्याम कृष्ण ने अपने शब्दों में कविता को बखूबी सजाया है. पढ़े ये कविता.
नाम – श्याम कृष्ण दास
कक्षा -9
विद्यालय- उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांझिया, गांव – जगन्नाथपुर, बरसोल