जमशेदपुर.
कैंपस बूम के कैंपस इवेंट की खूबसूरती देखते ही बन रही है. बगैर किसी विषय पर शुरू की गयी यह प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं द्वारा भेजी जा रही इंट्री से उनकी सोच व उनके विचार उभर का सामने आ रहे हैं. किसी एक ही विषय पर कोई विद्यार्थी कविता लिख रहा है तो कोई उससे मिलती कहानी, वहीं कोई उसी विषय पर खूबसूरत पेंटिंग से अनेकता में एकता का भाव प्रस्तुत कर रहा है. यह दो इंट्री दो अलग अलग क्लास की छात्राओं की है. आरुषि ने जहां अपनी कविता हमारे कृष्ण कन्हैंया के माध्यम से उनके जन्म, उनका बालावस्था, उनकी नटखट, उनका माखन चुनारा, गोपियों को तंग करना और दुराचारी कंश का बध कर पाप पर पुण्य की जीत को दिखाया है. वहीं छात्रा श्रद्धा ने राधा कृष्ण के प्रेम मुद्रा को आदिवासी परंपरा वाले वेशभूषा में दिखाया है. चित्र के माध्यम से श्रद्धा ने यह बताना चाहा है कि इस रूप में राधा कृष्ण (भगवान) हमारे बीच में है.
Name – Shradha Das
Class – 11
School – Vivek Vidyalaya, Chota govindpur ,Jamshedpur
From this painting, I have tried to showcase Lord Krishna and Radha in the tribal setting of our state to show that no matter who we are, the Lord is always with us.
Name – Aarushi Kumari Singh
Class/ sec -8 C
School – Vivek Vidyalaya