विवेक विद्यालय के प्रियोम दास ने गर्मी की छुट्टी के सदुपयोग, समर कैंप और खेल के शारीरिक लाभ को अपनी लेख में दर्शाया
जमशेदपुर.
कैंपस बूम की ओर से पांच से 16 वर्ष आयु के विद्यार्थियों के लिए कैंपस इवेंट की शुरूआत की गयी है. कैंपस इवेंट का मकसद आप सभी बच्चों के रचनात्मक सोच को बाहर निकालना और उसे उचित मंच देना है. आप में से कई ऐसे बच्चें हैं जो बहुत अच्छा लिखते हैं या लिखने की सोच रखते हैं, लेकिन यह सोच कर मन को मार देते हैं कि आखिर लिख कर क्या करेंगे. कई ऐसे बच्चे हैं जो लिखते खूब हैं और अच्छा लिखते हैं लेकिन उनकी लेखनी खुद की डायरी तक सीमट कर रह जाती है. इसी तरह हजारों बच्चों की रुचि चित्रकारी में होती है, लेकिन पेंटिंग, चित्रकारी करने के बाद उसे आपके घर के एक दो मेंबर देखते हैं उसके बाद वह किसी कोने में पड़ी रहती हैं और एक दिन कुड़ेदान में फेंका पड़ा मिलता है. कैंपस बूम आपकी प्रतिभा को डायरी व कुड़ेदान से बाहर निकाल कर एक प्लेटफॉर्म दे रहा है और आपकी प्रतिभा को सम्मान देने की पहल कर रहा है. कुछ दिन पहले एक न्यूज के माध्यम से हमने स्कूली बच्चों से उनकी इंट्री मंगाई थी. अब तक बहुत सारी इंट्री प्राप्त हो चुकी है. अब इसे एक एक कर प्रकाशित करने का वक्त आ गया है. इसी कड़ी में आज पहले इंट्री को प्रकाशित किया जा रहा है. आप सभी बच्चों से अपील है कि प्रकाशित हो रहे हर बच्चे के लेख, कविता को पढ़े, चित्रकारी को देखें और अपने साथी दोस्तों को भी इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करें.
NAME – PRIYOM DAS
SCHOOL – VIVEK VIDYALAYA ,CHHOTA GOVINDPUR, JAMSHEDPUR
CLASS – 9 “B”
पहले अंक में प्रियोम दास ने गर्मी की छुट्टी के सदुपयोग और समर कैंप की गतिविधि को दर्शाया है. समर कैंप का लाभ हम सभी अपनी रचनात्मक कला व कौशल को बाहर लाने के लिए कैसे उठा सकते हैं. इसको अपनी लेख के माध्यम से रखा है. हिंदी और अंग्रेजी में उन्होंने अपनी इंट्री भेजी है. दोनों इंट्री को हम जगह दे रहे है. प्रियोम ने न केवल खुबसूरत ढंग से इसे लिखा है बल्कि काफी रचनात्मक ढंग से इसे सजाया भी है.
नोट: अगर आप भी कैंपस बूम के इस इवेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं. देर किस बात की बस कैंपस बूम के मेल आईडी [email protected] या वाट्सएप नंबर 7004841538 पर अपनी इंट्री भेज सकते हैं. अपनी लेख, कविता, चित्रकारी के साथ अपना नाम, स्कूल का नाम, पता, मोबाइल/वाट्सएप नंबर और अपनी एक तस्वीर जरूर भेजे. 10 मई से 10 जून तक इंट्री स्वीकार होगी. उसके बाद मिली इंट्री को स्वीकार करने पर विचार किया जायेगा.