जमशेदपुर.
कैंपस बूम के कैंपस इवेंट में आज तीन विद्यार्थियों द्वारा बनाए कलाकृति को हम जगह दे रहे हैं. तीनों विद्यार्थियों ने घर में पड़ी बेकार वस्तुओं से न केवल खूबसूरत आकृति तैयार की है बल्कि उससे कई तरह के संदेश देने का प्रयास किया है. वर्तमान में रीयूज, रीड्यूस, रिसाइक्लिंग पर काफी तेजी से काम चल रहा है. सरकार से लेकर कॉरपोरेट कंपनिया अपने सीएसआर के तहत इसको लेकर बड़े बड़े प्रोजेक्ट लेकर आयी, तो दूसरी ओर लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का प्रयास भी किया जा रहा है. वहीं ऐसे में इन तीनों विद्यार्थियों द्वारा बनाई गयी कलाकृति खास संदेश दे रही है. टेल्को विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के छात्र चिराग श्रीवास्तव, छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय की छात्रा इतिश्री और शीतल मिश्रा की कलाकृति को देखे.
Name – Chirag Srivastava
School – Vidya Bharti Chinmaya Vidyalay, Telco
Class – 8 D
चिराग श्रीवास्तव ने तीन अलग अलग कलाकृति बनायी है. पहले में मिट्टी का फ्लावर पॉट है जिसके ऊपर उन्होंने पेंट और क्ले से खूबसूरत रूप देने का प्रयास किया है. वहीं दूसरी कलाकृति मिलरल वाटर का बेकार पानी का बोतल का आधा टूकड़ा है जिसके ऊपर रद्दी अखबार के लीद से न केवल बेकार वस्तु का उपयोग किया है बल्कि उसके ऊपर सेव मनी (पैसे बचत) का संदेश दिया है. वहीं एक दूसरी कलाकृति को उन्होंने अखबार के ही लीद से तैयार किया है जिसे पृथ्वी का रूप दिया है और पृथ्वी पर वर्तमान में तीन समस्या को दर्शाते हुए उसे उकेरने का बखूबी प्रयास किया है. सेव वाटर, सेव ट्री और से नो प्लास्टिक बैग का संदेश दिया है.
Name:- Iti Shree
School name:- Vivek Vidyalaya
Class:- 10
I made this showpiece with the help of fabric colour bottles and mould it. This is a show piece and small items holder.
Name – Shital Mishra
School – Vivek Vidyalay, Chota Govindpur
Class – 11
The future depends on what we do today. I have taken my first step towards not wasting things which are really very precious to the world …. Creativity is not only an art but also a way to do something new somthing good . This paper tray is only made up of newspaper . This also symbolises that when paper melt it dries and became as hard as stone.. melting doesn’t means weakness, somtime it is the only power for everybodies life .😄 This summer let’s melt our heart , let’s forgive mistakes and start a new beginning. Happy summer vacation ☀️⛺