उम्र पांच से 16 आयु वर्ष के बच्चे ले सकते हैं हिस्सा, इंट्री बिल्कुल फ्री.
10 मई से 10 जून तक भेजे इंट्री, हर दिन चिल्ड्रन कॉलम में होगी प्रकाशित
जमशेदपुर.
कैंपस बूम इस गर्मी की छुट्टी में आप स्कूली बच्चों को बनायेगा लेखक और आपकी रचनात्मक (क्रिएटिव) कला को देगा अपनी पेज पर जगह. जी हां बच्चों यह खबर आप सभी के काम की है. गर्मी की छुट्टी को यूं ही न जाने दें. अगर आप कहीं घूमने फिरने जाते हैं या अपने ही शहर में रहकर परिवार, दोस्तों के साथ समय बिताते हैं, तो उस यादगार पल को अपनी रचनात्मक सोच से पेपर पर उतार दीजिए. अगर आपको कहानी, कविता, लेख या देश, समाज के मुद्दों पर लिखने की इच्छा होती है, लेकिन आप सोचते हैं कि आप लिख कर क्या करेंगे उसे कैसे सभी को पढ़ाएंगे? तो यह खबर आपके काम की है. कैंपस बूम चिल्ड्रन कॉलम में देगा आपको जगह और प्रकाशित करेगा आपके लेख, कहानी, कविता. अगर कोई विद्यार्थी पेंटिंग, पेंसिल आर्ट या अन्य किसी तरह की कला में रुचि रखते हैं तो ऐसे बच्चे भी अपनी बनायी पेंटिंग और चित्रकारी भेज सकते हैं. कैंपस बूम के चिल्ड्रन कॉलम में हर दिन ऐसे बच्चों के रचनात्मक प्रयास को जगह दी जायेगी. लेख, कहानी, कविता और पेंटिंग, चित्रकारी के लिए पुरस्कार भी दिये जायेंगे. प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के अलावे हर प्रतिभागी को प्रमाणपत्र दिया जायेगा. इसमें उम्र पांच वर्ष से 16 आयु वर्ष के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं. विद्यार्थी हिंदी और अंग्रेजी में लिखे अपने लेख, कहानी, कविता भेज सकते हैं.
ये हो सकते हैं विषय –
आप अपने खुले मन से किसी भी विषय पर लेख, कहानी, कविता या पेंटिंग भेज सकते है. कोई विषय निर्धारित इसलिए नहीं किया गया है ताकि आप स्वतंत्र रुप से अपने विचारों को रख सके. उदाहरण के तौर पर आप अपने निजी जीवन, परिवार, माता पिता, दादा दादी, स्कूल, टीचर, पसंदीदा खिलाड़ी, अभिनेता, प्रकृति, पर्यावरण जैसे विषयों पर लिख सकते है. सामाजिक और देश के ज्वलंत मुद्दों पर भी लिखे गये लेख, कविता स्वीकार किये जायेंगे. इसी तरह पेंटिंग व पेंसिल आर्ट के लिए भी लागू होगा.
ऐसे करे आवेदन –
लेख, कविता, कहानी, हस्त लिखित या टाइपिंग भी स्वीकार होगी. सभी रचना 10 मई से 10 जून तक स्वीकार किये जायेंगे. लेख, कहानी या अन्य मुद्दों पर लिखे लेख 300 से 500 शब्द में होनी चाहिए. वहीं बनायी पेंटिंग की फोटो लेकर अपलोड करना है. जिसे आप कैंपस बूम के ऑफिसियल ईमेल आईडी [email protected] पर या वाट्सएप नंबर 7004841538 पर सीधे भी भेज सकते हैं.
ये है जरूरी –
विद्यार्थी अपना नाम, अपनी एक तस्वीर, स्कूल का नाम, क्लास, उम्र और कहां (शहर और होने एरिया) रहते हैं और वाट्सएप नंबर जरूर लिखे.