जमशेदपुर.
कैंपस बूम के कैंपस इवेंट में बच्चे न केवल अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं बल्कि वे अपनी कलात्मक और रचनात्मक सोच के साथ साथ सामाजिक, पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विषय की समझ को भी प्रस्तुत कर रहे हैं. पांचवी की छात्रा अर्चना ने पेड़ के महत्व को अपनी कविता में बखूबी बताने का प्रयास किया है. महत्व को सामने रखते हुए अर्चना ने सभी से पेड़ लगाने, बचाने और न काटने की अपील की है. पढ़े अर्चना की कविता.
Name – Archana Kumari
Class – 5 B
School – Vivek Vidyalay, Chota Govindpur, Jamshedpur