जमशेदपुर.
कक्षा तीन और उम्र महज नौ साल यह उम्र किताबों को समझने और होम वर्क के बाद साइकिल चलाने और चॉकलेट, पिज्जा की जिद में गुजर जाती है, लेकिन इस छोटी सी उम्र अगर कोई बच्चा कलम चला रहा है और कविता लिख रहा है, तो वाकई में यह अनोखा है. कैंपस बूम के कैंपस इवेंट में जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के कक्षा तीन में पढ़ने वाले नौ वर्षीय अरव कुमार ने अपनी तीन कवितओं की इंट्री भेजी है. कैंपस बूम इन तीनों कविताओं को पोस्ट कर रहा है. यह तीनों कविता न केवल खूबसूरत शब्दों में लिखा गया हैं बल्कि शब्दों से तैयार वाक्य व पंक्तियां आरव के एक परिपक्व लेखक होने का अनुभव करा रही है. आप भी पढ़े इस नन्हें लेखक की इन तीनों कविताओं को.
Name – Arav Kumar
Class – III B
School – Vivek Vidyalaya, Chota Govindpur, Jamshedpur