- 7 मई को देशभर में आयोजित हुई थी नीट की परीक्षा
- देश भर से 20 लाख बच्चे इस परीक्षा में हुए हैं शामिल
- झारखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दी है परीक्षा
जमशेदपुर.
नीट यानी राष्ट्रीय पात्रता एंव प्रवेश परीक्षा सात मई को संपन्न हो चुकी है. परीक्षार्थियों को अब परिणाम का इंतजार है. संभवत: मई के अंतिम सप्ताह में परिणाम जारी कर दिये जायेंगे. नीट पास करने पर ही छात्रों को एमबीबीएस, बीडीएस, बीएसई नर्सिंग और आयुष प्रोग्राम में दाखिला मिलता है. परीक्षा में शामिल छात्र बेसब्री से नीट यूजी आंसर-की 2023 का इंतजार कर रहे हैं. नीट आंसर-की के इंतजार के बीच छात्र लगातार नीट कट-ऑफ को लेकर इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं. वे पिछले साल, उसके पिछले साल के नीट कट-ऑफ को जानना चाहते हैं. वहीं दूसरी ओर देश भर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला के लिए सभी राज्यों को अपना अपना सीट का कोटा तय होता है. जिसपर राज्य के विद्यार्थियों को उनके मेरिट और आरक्षण नियम के तहत दाखिला लिया जाता है. जानिए झारखंड में इसको लेकर क्या है नियम?
नीट को लेकर अगर झारखंड के संदर्भ में बात करें, तो यहां आठ मेडिकल कॉलेजों में इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों को दाखिला मिलता है. वहीं इसके लिए राज्य कोटा यानी सीट भी निर्धारित किये गये हैं. राज्य के बच्चों को इसी स्टेट कोटा सीट से एडमिशन होता है. झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, डेंटल और होमियोपैथी की पढ़ाई होती है. स्टेट काउंसलिंग के जरिए इन कोर्सेस में एडमिशन होता है.
स्टेट कोटा में ऐसे मिलता है एडमिशन
झारखंड के मेडिकल कॉलेजों के स्टेट कोटा में एडमिशन के लिए नीट के रिजल्ट के बाद स्टेट की ओर से काउंसलिग प्रक्रिया से गुजरना होता है. इस काउंसलिंग को झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) कंडक्ट करती है. स्टेट के स्टूडेंट्स से JCECEB आवेदन लेती है. इस आवेदन के आधार पर स्टेट मेरिट लिस्ट निकाला जाता है. फिर स्टूडेंट्स को रैंक के आधार पर कॉलेज और कोर्स अलॉट किये जाते हैं. जिसके बाद स्टूडेंट्स संबंधित कॉलेज में जाकर एडमिशन लेते है.
जानिए किस कोर्स के लिए कितनी स्टेट सीट निर्धारित
एमबीबीएस
रिम्स रांची 148
एमजीएम जमशेदपुर 83
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, धनबाद 41
फूलो-झानों मेडिकल कॉलेज, दुमका 83
मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, बारीडीह, जमशेदपुर 25
लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज, विश्रामपुर, पलामू 100
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज, पलामू 83
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग 83
बीडीएस
डेंटल इंस्टीट्यूट रिम्स, रांची 52
हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल 85
वनांचल डेंटल कॉलेज, गढ़वा 85
अवध डेंटल कॉलेज, जमशेदपुर 85
होमियापैथी
राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज, परसपानी, गोड्डा 54
आरोग्य होमिपैथिक मेडिकल कॉलेज, झलुआ, गढ़वा 51
हर कोटा के लिए सीट निर्धारित
मेडिकल कॉलेजों में राज्य कोटा के अंतर्गत कोटिवार सीट का बंटवारा किया गया है. इसके तहत जनरल कोटा के विद्यार्थियों के लिए राज्य स्तर के 40 प्रतिशत सीटें निर्धारित की गयी है. इसके अलावा इडब्ल्यूएस कोटा पर 10 प्रतिशत, एससी कोटा पर 10 प्रतिशत, एसटी कोटा के लिए 26 प्रतिशत, बीसी-1 के लिए 8 प्रतिशत और बीसी-2 के लिए 6 प्रतिशत सीटें निर्धारित है.