- यूजीसी ऑनलाइन हुई बैठक में लिया गया निर्णय
- बैठक में झारखंड के बीआइटी मेसरा होटल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के डॉ निशिकांत कुमार भी मौजूद थे
जमशेदपुर.
होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे और पढ़ाई कर चुके वैसे विद्यार्थियों के अच्छी खबर है जो इस क्षेत्र में शोध कार्य करना चाहते हैं. अब होटल मैनेजमेंट में भी नेट की परीक्षा ली जायेगी. हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति सह प्रो सत प्रकाश बंसल की अध्यक्षता में आयोजित ऑनलाइन बैठक में फैसला लिया गया. यूजीसी नेट (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) में एक नये विषय के रूप में हॉस्पिटैलिटी व होटल मैनेजमेंट के पाठ्यक्रम पर चर्चा करने और उसे अंतिम रूप देने के लिए ऑनलाइन माध्यम से बैठक सोमवार को हुई थी. ऑनलाइन हुई इस मीटिंग में झारखंड के बीआईटी मेसरा के डिपार्टमेंट ऑफ होटल मैनेजमेंट से डॉ निशिकांत कुमार, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से प्रो प्रशांत गौतम मुख्य रूप से शामिल थे जो कमेटी के मुख्य मेंबर में शामिल हैं.
कैंपस बूम से बात करते हुए डॉ निशिकांत कुमार ने बताया कि यह बहुत बड़ा फैसला है. होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के साथ इस क्षेत्र में शोध कार्य को बढ़ावा मिलेगा. पढ़ाई के बाद महज नौकरी के रेस में लगे विद्यार्थी जो आगे कुछ करने की सोच रखते हैं उनके लिए यह बहुत बड़ा फैसला है. अब इस क्षेत्र में पीएचडी का स्कोप खुल गया है.
कुलपति प्रो सत प्रकाश बंसल ने कहा कि यूजीसी नेट की ओर से आयोजित एक प्रतिष्ठित परीक्षा है. यह परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अनुसंधान और शिक्षण पदों के लिए योग्यता मानदंड के रूप में आयोजित की जाती है. बैठक में विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में आतिथ्य और होटल प्रबंधन के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने पर चर्चा हुई, जिसका उद्देश्य इसे उद्योग की उभरती जरूरतों के अनुरूप तैयार करना और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए मानकीकृत ढांचा प्रदान करना रहा.
बैठक में फील्ड की समग्र समझ प्रदान करने के लिए आतिथ्य संचालन, पर्यटन प्रबंधन, होटल प्रशासन, इवेंट प्लानिंग, खाद्य और पेय प्रबंधन और अन्य प्रासंगिक क्षेत्रों जैसे विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करने के महत्व को मान्यता दी गई. बैठक के निर्णय आगे की समीक्षा और यूजीसी नेट परीक्षा ढांचे में शामिल करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को प्रस्तुत किये जायेंगे.