- एनटीटीएफ में नामांकन प्रक्रिया के शुरुआत के साथ छात्रों के लिए सुनहरा अवसर
- आईटीआई या 12वीं साइंस स्ट्रीम के छात्रों को डायरेक्ट लैटरल एंट्री से द्वितीय वर्ष में नामांकन
जमशेदपर.
जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में सत्र 2023- 26 के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरू हो चुकी है. इस वर्ष नामांकन में छात्रों के लिए संस्थान ने कई नए सुनहरे अवसर की घोषणा की है,जिसमें आईटीआई या 12वीं साइंस स्ट्रीम के छात्रों को डायरेक्ट लैटरल एंट्री से द्वितीय वर्ष में नामांकन कराया जाएगा. महिला सशक्तिकरण यानी महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है. इसी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए संस्थान ने छात्राओ के लिए नामांकन मे
‘स्पेशल डिस्काउंट’ को लागू किया है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी NTTF ने कक्षा दसवीं व 12वीं और आईटीआई किए हुए छात्रों के लिए तीन वर्षीय डिप्लोमा प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए नामांकन फॉर्म जारी किया जिसमें आरडी टाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी के विभिन्न कोर्स में छात्र दाखिला ले सकते हैं.
सभी सेंटर पर कैंपस सिलेक्शन
सभी केंद्रों में कैंपस सिलेक्शन के माध्यम से प्लेसमेंट तीन वर्षीय कार्यक्रम जिसमे डिप्लोमा इन टूल एंड डाई इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक शामिल है.
कार्यक्रम की विशेषताएं
चारों कोर्स उद्योग केंद्रित है. छात्रावास सहित उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे के साथ पूरे भारत में एनएसडीसीप और एनओसीएन. 14 प्लस केंद्रों से अतिरिक्त प्रमाणन. पिछले 63 वर्षों में 65,000 से अधिक युवाओं ने सफलतापूर्वक स्नातक किया. बी टेक के लिए अवसर (20 प्लस प्रमुख विश्वविद्यालयों में पार्श्व प्रवेश), अर्का जैन विश्वविद्यालय, झारखंड से समवर्ती बी वोक डिग्री (केवल कक्षा 12/आईटीआई छात्रों के लिए).
जुलाई के अंतिम तक कर सकते हैं आवेद
इन सभी कोर्स में आवेदन के लिए आयु सीमा 24 वर्ष निर्धारित है. जुलाई अंतिम तक आवेदन फॉर्म आमंत्रित किए जाएंगे. अभ्यर्थी एनटीटीएफ के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.