जमशेदपुर.
सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वोलंटरी एक्शन (युवा) द्वारा कॉमिक रिलीफ, क्रिया दिल्ली के सहयोग से संचालित कार्यक्रम के तहत पोटका के तेंतला में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रखंड स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया.
मीटिंग में यौन प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़े अधिकार, सार्वजनिक स्थानों तक महिलाओं की पहुंच को प्रभावित करने वाले कारकों पर बात की गई एवं महिलाओं, लड़कियों, विकलांग और हाशिए पर रहने वाले समूहों की समस्याओं को समाधान करने वाले हस्तक्षेप के क्षेत्रों की पहचान कर प्राथमिकता दी गई. शारीरिक, भावनात्मक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य बरक़रार रहने के लिए आवश्यक है कि सभी लोगों के यौन अधिकारों का सम्मान हो और उनकी रक्षा की जाए.
साथ ही चर्चा की गई कि महिलाओं का सामाजिक दर्जा खासतौर पर आर्थिक व राजनीतिक ताकत को मजबूत करे. मीटिंग में पंचायत प्रतिनिधि, स्वास्थय सेवा प्रदाता और अन्य हितधारक शामिल हुए. कार्यक्रम में अंजना देवगम, चांदमनी सवैयां, चंद्रकला मुंडा एवं युवा के अन्य सदस्यों ने सहयोग किया.