जमशेदपुर.
सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (गर्ल्स फर्स्ट फंड के सहयोग से) ने एक प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, जो बाल विवाह को रोकने और उसके परिणामों को समझने के लिए था. कार्यशाला में 31 विद्यालयों के शिक्षक, प्रखंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार दुबे और युवा संस्था की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती उपस्थित थी. शिक्षकों को प्रशिक्षण रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित प्रतिज्ञा संस्था ,रांची के अजय कुमार ने दिया.
कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ज्योति हेंब्रम ने किया. कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह की परिभाषा, उसके कारण, और परिणामों पर चर्चा की गई. जेंडर के महत्व को बताते हुए, समस्याओं की पहचान की गई, जो इस समस्या के मुख्य कारणों में से एक हैं. इसके अलावा, बाल विवाह के कानूनी और सामाजिक पहलू भी विस्तार से चर्चा की गई.
बाल विवाह के नाम पर मानव तस्करी की भी चर्चा हुई, जो कि इस समस्या का एक मुख्य कारण है. इसके साथ ही, बाल विवाह के प्राथमिक और सामाजिक परिणामों पर भी विचार किया गया.