जनतांत्रिक महासभा पूर्वी सिंहभूम की ओर से जिला स्तरीय एकदिवसीय युवा नेतृत्व कार्यशाला का किया गया आयोजन
जमशेदपुर.
झारखंड जानतांत्रिक महासभा की ओर से टेल्को से सटे गरुड़बासा के मानव विकास स्कुल में जिला स्तरीय एकदिवसीय युवा नेतृत्व कार्यशाला संपन्न हुआ. कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में अंतरष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चंद्रेश्वर खां थे. कार्यक्रम का प्रारम्भ कृष्णा लोहार द्वारा “इतनी शक्ति हमें देना दाता…..” गीत गाकर किया.
कार्यशाला में अपने बातों को रखते हुए चंद्रेश्वर खां ने कहां कि युवा का उल्टा होता है वायु. वायु यानि पर्यावरण. जब पर्यवाराण बिगड़ रहा है तो सब चिंता कर रहा है. लेकिन जब युवाओं का दशा दिशा बिगड़ रहा है तब इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रहा है. आज के समय में इतने यूथ लीडरशिप का वीडियो आ रहा है. लाख से भी ज्यादा लोगों ने किताब लिख डाला. लेकिन यूथ लीडरशिप क्यों नहीं उभरकर सामने आ रहा है. हमलोग जब बैठकर बात करते है तो सब चाहते है कि हमारा नेता स्वच्छ ईमानदार कर्मठ और जुझारू हो. लेकिन वास्तविकता में ऐसा होता नहीं है. और इन्ही सब नेताओं ने नाम से नेतृत्व कर्ताओं को यानि नेताओं के बारे में गलत धारना बन गया है. इसलिए लोग राजनीति में आना नहीं चाहते है.
महासभा के दीपक रंजीत और कृष्णा लोहार ने बताया कि जब भी कोई व्यक्ति गलत करता है तो सब कहते है ज्यादा नेतागिरी मत करो. यानि नेतागिरी शब्द के प्रति आज लोगों में गलत धरना बन गयी है. इसी धारणा को तोड़ने के लिए झारखंड जानतांत्रिक महासभा युवाओं के लिए एक राजनीतिक प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है. युवाओं को शक्रिय राजनीति में लाने के लिए उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए प्रखंड स्तरीय युवा नेतृत्व कार्यशाला करने का निर्णय किया गया.
ये रहे मौजूद
कृष्णा लोहार, मोतीलाल लोहार, दीपक रंजीत, विष्णु गोप, छोटू सोरेन, भरत प्रशाद चौधरी, अनोम भंडारी, छुटु कर्मकार, लक्ष्मण लोहार, सागर सिंह, दीपक कुमार हेंब्रम, सागर पाल, सोमनाथ पड़िया, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, दिकू मेलगांडी, रमेश मेलगांडी, सुरेश कर्मकार आदि लोग मुख्यरूप से उपस्थित थे.