जमशेदपुर.
ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 से 16 जनवरी का शुभारम्भ आज विवेकानंद जयंती कार्यक्रम के साथ हुआ.
राष्ट्रीय सेवा योजना एवं दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया.
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी द्वारा मुख्य अतिथियों डॉक्टर एसपी महालिक प्राचार्य जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज एवं डॉ दीपांजय श्रीवास्तव दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज जमशेदपुर को अंग वस्त्र एवं पौध देकर सम्मानित किया गया.
डॉक्टर दीपांजय श्रीवास्तव ने बताया कि आज स्वामी विवेकानंद के 162वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनके जीवन मूल्यों व दर्शन को आत्मसात कर जीवन को सफल बनाने की बात कही. वही डॉ महालिक सर ने कहा कि युवा का संबंध उमर से नहीं है बल्कि यह एक मानसिक प्रक्रिया है. युवाओं को नींद से उठने जागने और निरंतर चलते रहना है जब तक की लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए.
कार्यक्रम का मंच संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेविका रश्मि द्वारा किया गया. विषय प्रवेश दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति कुमारी द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर सुलेखा कुमारी के द्वारा किया गया.
कार्यक्रम में डॉ डॉरिस, डॉ अर्चना सिंह, डॉ संगीता बिरूवा, डॉ अरूंधती, डॉ मुकुल भेंगराज, डॉ सुनीता बंगीरा, डॉ सुशीला हांसदा, डॉ पूनम रजक, प्रो निशा कुमारी, प्रो दीप्ति उपस्थित थी.