जमशेदपुर.
टेल्को आईएसडब्ल्यूपी कंपनी के पास स्थित ज्ञानोदय नोबल एकेडमी में यंग इंडियंस एक्सेसिबिलिटी की ओर से विशेष बच्चों के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया.
इस दौरान यंग इंडियंस के द्वारा बच्चों को पतंग और मांझा दिया गया और पतंगबाजी की गई. यहां सभी 55 बच्चों के साथ साथ स्कूल के टीचर्स तथा वाई आई मेंबर्स ने पतंगबाजी का जमकर लुत्फ उठाया.
इस दौरान सभी के बीच फ्रूटी के साथ ही मकर संक्रांति के लिए मुढ़ी के लड्डू , मिठाईयां और अन्य सामानों का भी वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में एकेडमी के सभी 55 स्टूडेंट्स और 18 स्टाफ मेंबर भी शामिल हुए.
मौके पर लीना आडेसरा, अंकिता नरेडी, आंचल खरिया, नेहा अग्रवाल, श्रद्धा अग्रवाल, श्रुति झुनझुनवाला और रशिका संघी आदि मौजूद थी.