जमशेदपुर.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर “मंगलम सिटी”आदित्यपुर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मंगलम वासियों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में विभिन्न योग क्रियाओं के साथ – साथ योग गुरुओं ने स्वास्थ्य संबंधित बातें भी बताई गई.
“योग जी” के रूप में प्रवीण जी ( मंगलम) और सुरेश अग्रवाल जी (मंगलम) उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का आयोजन “आसनम” योग ग्रुप , मंगलम द्वारा किया गया था. मंगलम सिटी के वासियों ने इस योग कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यतः भगवती मिश्रा, गीता मिश्रा, रंजना सिंह, नीना जैन, पुष्पा मिश्रा, प्रीति मिश्रा, विजेता प्रसाद, प्रीति, बबिता, सरिता, सुनीता के साथ साथ जटा शंकर मिश्रा, केएन मिश्रा, अशोक सिंह, कमलेश पांडे, दिलीप यादव, दिलीप शर्मा, आलोक, आनंद अग्रवाल, संजय जैन, राजीव रंजन मिश्रा, एससी दास, कृष्ण मोहन, करण और अजय मुस्कान का विशेष योगदान रहा.