जमशेदपुर.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को कॉ-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में पूर्व छात्र योगाचार्य नवल किशोर के निर्देशन में लगभग 15 योग का अभ्यास किया गया. प्रण लिया गया कि पानी जीवन का आधार बनाने से ही अधिकतम लाभ प्राप्त होगा. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार, प्रोफेसर संजीव बिरुली, आनंद कुमार, डॉ कमल शुक्ला, विनोद निधि, राजू भगत व विद्यार्थियों में अमर तिवारी, गौरी ओझा, अल्पना मुर्मू, सुनीता, समेत अन्य सत्र के विद्यार्थी उपस्थित थे.