- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर भी हुई गहण चर्चा
जमशेदपुर.
एमबीएनएस इंस्टिट्यूट ऑफ एजूकेशन में लैंगिक समानता के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत प्रिंसिपल इन चार्ज पिंकी सिंह के द्वारा की गई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और व्याख्याता निश्चय के संस्थापक एवं सचिव तरुण कुमार थे. इस कार्यशाला में तरुण कुमार ने छात्र छात्राओं के बीच लैंगिक समानता के बारे बताये साथ साथ सुदूर इलाकों के ग्रामीण क्षेत्र में लकड़ियों के बाल बिवाह और लड़किओ में होने वाली पीड़ा के बारे में जानकारी दी.
तरुण कुमार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आज क्यों जरूरी है उसके बारे जागरूक करने की कोशिश की. इस कार्यक्रम में एसिटेंट प्रोफेसर सपना कुमारी राय, दीपिका राज, भबतारण भकत और छात्र-छात्राएं शामिल हुए.