- छात्राओं ने सवाल जवाब सेशन में अपनी जिज्ञासा और झिझक को किया दूर
जमशेदपुर.
एक उम्र के साथ छात्राओं को शारीरिक बदलाव व उससे संबंधित होने वाली समस्या और उसके निवारण की जानकारी होना जरूरी है. ऐसे ही विषय को लेकर शुक्रवार को छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में बच्चियों को तीन विषय विशेष कर जानकारी दी गयी. दंत रोग कैसे, क्यों होता है और कैसे इससे निदान पाया जा सकता है. इसकी जानकारी दी गयी. दांत में शुरूआती समस्या को नजरअंदाज करने से कीड़े व अन्य तरह की समस्या होने लगती है. दांतों की सफाई की भी जानकारी दी गयी. दूसरी ओर बच्चियों में उम्र के साथ होने वाले शारीरिक बदलाव जैसे माहवारी कोई समस्या नहीं बल्कि यह शारीरिक संरचना का एक चक्र है इस विषय में बच्चियों को विशेष रूप से जानकारी दी गयी और उनके मिथ्य को दूर किया गया.
गुड एंड बैड टच, सतर्कता व जागरूकता जरूरी
गुड एंड बैड टच यह वर्तमान में एक गंभीर और जरूरी विषय है. बच्चियां यह समझ सके कि उन्हें कोई टच करता है तो कैसे समझे कि सामने वाले की नियत क्या है. इससे प्रति जागरूक रहने से बच्चियों के साथ कभी कोई गलत हरकत नहीं कर सकता है और वे कभी भी गलत हरकत का शिकार नहीं होगी. बच्चियों को बुद्धिमानी से इससे निपटने और विरोध करने की जानकारी दी गयी. कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के तौर पर इंटर्नल एडमिनिस्ट्रेटर पारूल कुमार मौजूद थी. उन्होंने इस कार्यशाला में अपनी पूरी सहभागिता दी एवं बच्चों को संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया. अलग अलग क्लास की शिक्षिकाएं भी उपस्थित रही.