जमशेदपुर.
सिटी कॉलेज में आज कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से ‘आईटी उद्योग में वर्तमान रुझान’ पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. डॉ देवाशीष कुमार, प्रमुख-आईटी सेवाएं, एक्सएलआरआई, जमशेदपुर मुख्य अतिथि थे. कार्यशाला दो सत्रों में आयोजित हुई. पहले सत्र में मुख्य अतिथि ने पिछले दशक में आए हालिया उपकरणों और प्रौद्योगिकी से खुद को कैसे लैस किया जाए, इस पर व्याख्यान दिया. उन्होंने बताया कि सामान्य पाठ्यक्रमों के अलावा प्रत्येक छात्र को तकनीकी कौशल और ज्ञान के अपने डोमेन में मूल्य जोड़ने की जरूरत है. उद्योग की बदलती आवश्यकता और आवश्यकता को पूरा करने के लिए प्रासंगिक उपकरणों के अधिग्रहण की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह बहुत महत्वपूर्ण है. इस वर्कशॉप में करीब 80 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया.
परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएन त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया. डॉ अनवर शाहब, समन्वयक, कंप्यूटर अनुप्रयोग और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने अतिथि का परिचय कराया. प्रो रत्ना पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया और कंचन बाला ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया. कार्यशाला में प्रो.नूरस सबाह, प्रो फराह नाज, मो अंजारुअल हक, शिवराम बेरा और प्रीति सिंह उपस्थित रही. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने इस कार्यशाला को विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण बताया और इसके आयोजन पर कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को बधाई दी.