- जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में अखिल झारखंड छात्र संघ का प्रदर्शन
- सत्र 2020 – 23 के कॉमर्स विभाग के 26 जनरल स्टूडेंट को तृतीय सेमेस्टर में प्रमोट और पांचवी सेमेस्टर में इंटरनल में सेट पेपर हिस्ट्री में परीक्षा से अनुपस्थित करने का मामला
जमशेदपुर.
अखिल झारखंड छात्र संघ वर्कर्स कॉलेज इकाई के द्वारा राजेश महतो के नेतृत्व में कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया गया और जोरदार आंदोलन किया गया.
कॉलेज के सत्र 2020-23 के कॉमर्स विभाग के 26 जनरल स्टूडेंट को तृतीय सेमेस्टर में प्रमोट और पांचवी सेमेस्टर में इंटरनल में सेट पेपर हिस्ट्री में एग्जाम देने से अनुपस्थित कर दिया गया है जिससे छात्रों में रोष व्याप्त है. इसके बाद राजेश महतो और कामेश्वर प्रसाद ने छात्रों के साथ हंगामा शुरू कर दिया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य अनिल चंद्र पाठक ने मामले का संज्ञान लिया लेकिन छात्र उनके बात से भी संतुष्ट नहीं हुए, छात्रों के कहना था कि जब ऑनर्स के छात्रों को तृतीय सेमेस्टर में पास कर दिया गया, तो फिर हमलोग को प्रमोट क्यों किया गया ? और फिर पांचवी सेमेस्टर में एग्जाम देने के बाद भी अनुपस्थित क्यों किया गया जबकि एक दो नहीं जितने भी जनरल विषय के छात्र है सभी को इतिहास पेपर में अनुपस्थित कर दिया गया है.
इस विषय पर हेमंत पाठक कोल्हान अध्यक्ष आजसू छात्र संघ ने कहा कि यह घटना सिर्फ वर्कर्स कॉलेज का ही नही है ऐसे कई कॉलेज है जहां जनरल विषय के छात्रों से सौतेला व्यवहार होता है. न तो इनका क्लास होता है और न ही इनका इंटरनल परीक्षा लेने में किसी को दिलचस्पी है. इस तरह तो छात्र पढ़ाई ही छोड़ देंगे, कोरोना काल में द्वितीय सेमेस्टर में प्राप्त अंक का 70 प्रतिशत का 50 प्रतिशत और इंटरनल में प्राप्त अंक का 50 प्रतिशत जोड़कर छात्रों का औसत अंक निकाल कर पास और प्रमोट किया जा रहा था जिसमे सही तरीके से जोड़ना घटाना nahi हुआ है. इसी कारण छात्र प्रमोट किए गए है इसकी जांच होनी चाहिए और पांचवे सेमेस्टर में सेट पेपर इतिहास का था जिसमें परीक्षा देने के बाद भी छात्रों को अनुपस्थित कर दिया गया है. शिक्षक और विश्वविद्यालय की गलती है और भुगतना छाट्रोन को पड़ेगा. हेमंत ने कहा कि छात्रों के घर पैसे के पेड़ नहीं लगे हुए है हैं. बार बार परीक्षा पीस जमा करके परीक्षा देंगे. विश्वविद्यालय अपनी हरकत सुधारे नहीं तो छात्र अपने पर आ गए तो सुधारने के लिए जोरदार आंदोलन की राह पर हम आगे बढ़ने को तैयार है.
इस हंगामे के दौरान हेमंत पाठक ,राजेश महतो ,कामेश्वर प्रसाद ,साहेब बागती, सिंटू सिंह ,भवतरण महतो, सौरव कुमार, उत्तम कुमार, सुजीत महतो, तरुण पत्रों, काजल कुमारी सरमा, ममता कुमारी, आकांक्षा कुमारी, सामिया पांडे, सादिया परवीन मौजूद थे.