आदित्यपुर.
मंगलम सिटी आदित्यपुर में ‘सावन मिलन’ समारोह महिलाओं द्वारा मनाया गया. इस रंगारंग कार्यक्रम में कई मनोरंजक और रोचक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
कार्यक्रम के दौरान ‘रैम्प वाक’ ‘म्यूजिकल चेयर’ ‘महिला संगीत’ और ‘मेहंदी प्रतियोगिता’ की धूम रही. हरी रंगीन परिधान में प्रकृति सुंदरता मानो “मंगलम सिटी” के क्लब हाउस में उतर आई हो. इस आयोजन में स्वपना गोरई, विजेता, स्वती बांका,रविंदर कौर, निशा नगी, ललिता सिंह, निना जैन, सरिता यादव, प्रीति मिश्रा के साथ साथ मंगलम के सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.