- टाटा स्टील जुलॉजिकल पार्क के नॉलेज सेंटर में आयोजित किया गया कार्यक्रम
- 2-6 अक्टूबर तक चलेगा वन्यजीव सप्ताह 2024
जमशेदपुर.
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में चल रहे वन्यजीव सप्ताह 2024 के दूसरे दिन, एक अंतर-विद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता (हिंदी और अंग्रेजी) का आयोजन किया गया. पर्यावरण बनाम विकास: क्या पर्यावरण की कीमत पर विकास करना उचित है? हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित इस विषय बच्चों ने अपने अपने तर्क को काफी तार्किक ढंग से प्रस्तुत करते हुए अपनी अपनी बातों को रखा. इस प्रतियोगिता में एनएमएल केरला पब्लिक स्कूल की सुहानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया. इस वाद विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. संजय कुमार महतो, क्यूरेटर, टाटा जू और मोहम्मद नईम ने विजेताओं को सम्मानित किया.
वाद विवाद प्रतियोगिता के ये हुए विजेता
प्रथम – सुहानी, एनएमएल केरला पब्लिक स्कूल
द्वितीय – अतुल कुमार सिंह, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल
तृतीय – सृष्टि कुमारी, केरला पब्लिक स्कूल कदमा
सांत्वना – ऋषभ मुखर्जी, केरला पब्लिक स्कूल कदमा व उन्नति, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल.
छह स्कूलों से 19 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
प्रतियोगिता में शहर के अलग अलग छह स्कूलों से 19 छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस चार दिवसीय कार्यक्रम में हर दिन अलग अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 4 अक्टूबर को 1000 शब्दों की सीमा के साथ ऑन-द-स्पॉट निबंध लेखन प्रतियोगिता, 5 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे से ज़ू के मुख्य लॉन में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 6 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे से प्राथमिक (नर्सरी – कक्षा I) और जूनियर श्रेणी (कक्षा II – कक्षा V) के लिए ऑन-द-स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता, साथ ही समापन समारोह ज़ू के मुख्य लॉन में होगा.