जमशेदपुर.
जमशेदपुर ब्लड सेंटर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के आह्वान पर स्वामी विवेकानंद जयंती सह युवा दिवस के उपलक्ष्य में एसडीपी रक्तदान को समर्पित किया गया. पीएसएफ के नियमित रक्तवीर योद्धा नवनीत कुमार सिंह ने गंभीर बीमारी से जूझ रहे अस्पताल में इलाजरत किसी जरूरतमंद के लिए अपना पांचवां एसडीपी रक्तदान करते हुए 18वीं स्वैच्छिक और सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण कर लिया.
सुनिए क्या बोल रहे पवीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार
इसी एसडीपी रक्तदान के जरिए एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ का 764 बां एसडीपी रक्तदान भी पूरा हो गया. साथ ही साथ जमशेदपुर ब्लड सेंटर में ए पॉजिटिव रक्त की कमी को देखते हुए 10 यूनिट ए पॉजिटिव रक्तदान भी सम्पन्न हुआ. रक्तदान के पश्चात सभी रक्तवीर योद्धाओं को प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन और जमशेदपुर ब्लड सेंटर की और से प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, अनुभवी और वरीय चिकित्सक डॉ लव बहादुर सिंह, अनुभवी तकनीशियन अनुप श्रीवास्तव, पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, उत्तम कुमार गोराई, किशोर साहू व विजोन सरकार मौजूद रहे.