- जमशेदपुर सिटीजन फोरम ने सामुदायिक चैंपियनों को किया सम्मानित
- उत्पादन, उत्पादकता, विपणन और कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारियों में उनके योगदान के
जमशेदपुर.
जमशेदपुर सिटीजन फोरम (जेसीएफ) ने वर्ष 2023-24 के लिए कॉरपोरेट सेक्टर से टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट के वीपी आशीष अनुपम और एमएसएमई सेक्टर से एएसएल ग्रुप, आदित्यपुर के एमडी दिलीप गोयल को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में टीएसएल (जमशेदपुर) के वीपी ऑपरेशन चैतन्य भानु बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. जेसीएफ के अध्यक्ष एके श्रीवास्तव ने अनुपम और दिलीप गोयल को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
जेसीएफ एक गैर-राजनीतिक संगठन है जो जमशेदपुर के नागरिकों, कॉरपोरेट घरानों और सरकार के बीच बेहतर संपर्क स्थापित करने की दिशा में काम कर रहा है. जेसीएफ उन लोगों के अटूट समर्पण का सम्मान करता है जो जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करते हैं.
यह पुरस्कार पूर्व में कई हस्तियों को दिया जा चुका है, जिनमें टाटा स्टील के पूर्व एमडी एचएम नेरुरकर, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन और टाटा स्टील के उपाध्यक्ष डीबी सुंदर रामम शामिल हैं.
जेसीएफ जमशेदपुर और आदित्यपुर में कॉर्पोरेट घरानों के उन वरिष्ठ अधिकारियों और एमएसएमई के प्रमोटरों को “कॉर्पोरेट पुरुष पुरस्कार” से सम्मानित किया, जो उत्पादन, उत्पादकता, विपणन और कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारियों में उनके योगदान के प्रति हमारे सम्मान का प्रतिबिंब है.
मुख्य अतिथि चैतन्य भानु ने ऐसे आयोजनों के लिए जेसीएफ को बधाई दी, जो एक प्रगतिशील समाज का सच्चा प्रतिबिंब है. एके श्रीवास्तव ने संतोष व्यक्त किया कि जेसीएफ ऐसे गुमनाम नायकों को पहचानता है, जो बिना किसी व्यक्तिगत लाभ की चाहत के निस्वार्थ भाव से अपना समय और ऊर्जा योगदान देते हैं. अपने कार्यों के माध्यम से, इन व्यक्तियों ने सभी के लिए एक मजबूत और अधिक दयालु समाज बनाने में मदद की है.
आशीष अनुपम ने पुरस्कार के लिए जमशेदपुर के नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से टाटा संस्कृति है जिसे उन्होंने सही मायने में आगे बढ़ाया है और इसे टीएसएल (गम्हरिया) में अपनी पूरी टीम को समर्पित किया है, जिन्होंने पर्दे के पीछे निस्वार्थ भाव से काम किया है.
दिलीप गोयल ने कहा कि इस तरह के आयोजन दूसरों को शामिल होने और हमारे समुदाय को आगे बढ़ाने में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगी. उन्होंने कहा कि “सेवा” या निस्वार्थ सेवा का सिद्धांत वैदिक परंपरा में गहराई से समाया हुआ है और इसे आध्यात्मिक विकास और सामाजिक सद्भाव का एक मौलिक मार्ग माना जाता है.
जेसीएफ के संरक्षक डॉ आरएन शर्मा ने भी सभा को संबोधित किया. जेसीएफ के सचिव कमांडर संजीव रमन ने समारोह का संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन दिया. समारोह में कॉरपोरेट, वरिष्ठ नागरिक, चैंबर ऑफ कॉमर्स, सीआईआई, रोटरी, लायंस, एशिया और बुद्धिजीवियों का प्रतिनिधित्व करने वाले समाज के एक बड़े वर्ग ने भाग लिया.