- वर्षों से रमजान के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयाेजन कर स्कूल बच्चाें में ही नहीं, क्षेत्र में सामाजिक-धार्मिक एकता का बीज बोने का कर रहा काम
- इफ्तार के बाद मगरीब की नमाज मुफ्ति तौसिफ रजा मिस्बाही द्वारा पढ़ाई गई
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल एक ऐसा शैक्षणिक संस्थान है जो वर्षों से मानवीय मूल्यों, धार्मिक एकता और सदभावना की मिसाल प्रस्तुत कर रहा है. यह स्कूल जहां बच्चों को बेहतर पढ़ाई के साथ अच्छा इंसान बनने की बीज बोने का काम कर रहा हैं, वहीं रमजान ईद जैसे मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन कर मज़हबी एकता की शिक्षा देने का काम कर रहा है.
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल में अलविदा जुम्मा की शाम को इफ्तार का आयोजन किया गया. इफ्तार के बाद मगरीब की नमाज अता की गई. इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ निधि श्रीवास्तव के साथ सभी शिक्षक और स्टाफ ने मिल कर बहुत सुंदर आयोजन किया जिसमें शहर के प्रबुद्ध लोगों के अलावा स्थानीय प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए.
इफ्तार में आजादनगर थाना पीस कमेटी के महासचिव मुख्तार आलम खान, शाकिर अज़ीमाबादी, प्रो अहमद बद्र, प्रो आले अली, प्रो जकी अख्तर, जमाएते उलमा हिन्द के सचिव हाफिज अनवर आलम, दुर्गा पूजा समिति के अपूर्वा पाल, सैयद आसिफ अख्तर, खुर्शीद अहमद खान, बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर मतिनुल हक अंसारी, ताहिर हुसैन, हाजी जमील असगर, रज़ी नौशाद, समाजसेवी सैयद मंजर अमीन, शेख बदरुद्दीन अन्य मौजूद रहे. डॉ जहांजेब खान के साथ एमजीएम के युवा डॉक्टर्स की टीम भी इस आयोजन में शरीक हुई. इफ्तार के बाद मगरीब की नमाज मुफ्ति तौसिफ रजा मिस्बाही द्वारा पढ़ाई गई.
ये भी पढ़े