जमशेदपुर.
एनईपी के तहत शिक्षा के आधुनिकीकरण और सहज करने के क्रम में मानगो स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को लैपटॉप प्रदान किया गया. जिससे वे प्रोजेक्ट बेस्ड शैक्षणिक गतिविधियों को आसानी से कर पाएंगे. स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ निधि श्रीवास्तव, एडमिन सौम्य दीप सहित सभी शिक्षकों ने जेनिथ ऑर्डर के युवा चेयर पर्सन चैतन्य कवि ध्रुव और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया. उनके युवाओं के हित में काम करते रहने की प्रशंसा की तथा उनकी उन्नति के लिए हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की.
जेनिथ ऑर्डर के बारे में
जेनिथ ऑर्डर एक नागपुर बेस्ड संस्था है जिसका टैग लाइन ही है – “युवाओं के लिए युवाओं के द्वारा”. इसके चेयर पर्सन एक मल्टी टैलेंटेड युवा छात्र चैतन्य कवि ध्रुव हैं. कुछ अति उत्साहित युवाओं के द्वारा बनाई गई इस संस्था के द्वारा स्कूलों में अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमे भारतीय संविधान से ले कर कई प्रकार की जानकारियां दी जाती हैं जिसमे बच्चे भी शामिल होते हैं. उसके अलावा जरूरतमंद युवाओं का जानकारों के द्वारा मार्गदर्शन भी किया जाता है. इसके अलावा भी इस आर्गेनाइजेशन के कई सामाजिक, सांस्कृतिक एवम शैक्षणिक क्रियाकलाप हैं.