- टीम जेनिथ ने ग्रीन वेस्ट पर अपनी अभिनव प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किया और टीम मैथकॉन ने गणित में मुख्य चुनौतियों पर जानकारीपूर्ण प्रस्तुति दी
जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय ने 27 और 28 सितंबर, 2024 को क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया – बोकारो चैप्टर द्वारा आयोजित 32वें चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स में “इन्वेस्टिंग इन पीपल, बिल्डिंग ए बेटर फ्यूचर” के विषय पर अपनी प्रस्तुति के लिए दो पार एक्सीलेंस (गोल्ड) पुरस्कार जीतकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.
टीम जेनिथ ने ग्रीन वेस्ट पर अपनी अभिनव प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किया और टीम मैथकॉन ने गणित में मुख्य चुनौतियों पर जानकारीपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसमें शिक्षण और सीखने के परिणामों में सुधार के लिए व्यावहारिक और नवीन समाधान प्रस्तुत किए गए.
झारखंड की कई टीमों ने इस राज्य स्तरीय कॉन्सेप्ट में भाग लिया, जिसमें विवेक विद्यालय ने अपने उत्कृष्ट नवीन विचारों और विद्यालय द्वारा उठाए गए नए कदमों के साथ उत्कृष्टता हासिल की.
दोनों टीमें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य, शिक्षकों और अभिभावकों ने छात्रों और शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी.