- ऊर्जा संरक्षण विषय पर आयोजित की गई थी प्रतियोगिता
- क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया, पुणे चैप्टर द्वारा आयोजित की गई थी प्रतियोगिता
जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय की टीम जेनिथ ने क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया, पुणे चैप्टर द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ऊर्जा संरक्षण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड मेडल प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय एवं अपने अभिभावकों का नाम रौशन किया है.
टीम जेनिथ की छात्राएं अनुष्का शर्मा , तुलसी कुमारी, स्निग्धा कुमारी एवं विजया मुखर्जी ने केस स्टडी प्रेजेंटेशन, स्लोगन प्रतियोगिता हिंदी , स्लोगन प्रतियोगिता अंग्रेजी और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता और विद्यालय का मान बढ़ाया. यह प्रतियोगिता 18 मई पुणे में फिजिकल और 6 जून को वर्चुअल रूप से आयोजित हुई थीं.
प्राचार्य अवधेश सिंह ने सभी विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. प्राचार्य ने कहा कि स्कूल के बच्चे लगातार राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं और सफल भी हो रहे हैं. इसमें उनके अभिभावक और स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण भूमिका है.