- नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता रैली के माध्यम से बातये गए सुरक्षा उपाय
जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में चल रहे सुरक्षा जागरूकता साप्ताहिक अभियान का आज समापन हुआ. जागरूकता अभियान के अंतिम दिन विद्यालय के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.
विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा छोटा गोविंदपुर एवं आस पास के क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक तथा सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने तथा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए रैली तथा विद्यालय के बच्चों के लिए सुरक्षा सम्बन्धी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
बच्चों ने नाटक एवं रैली के माध्यम से हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रयोग पर जोर देते हुए सड़कों पर आने जाने वाले लोगों को जागरूक किया तथा समाज को सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश दिया. रैली की शुरुआत विद्यालय प्राचार्य अवधेश सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई.
प्राचार्य अवधेश सिंह ने नाटक एवं जागरूकता रैली के भाग लेने वाले बच्चों को धन्यवाद देते हुए समाज के सभी वर्ग को सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की एवं सुरक्षा जागरूकता साप्ताहिक अभियान के सफलता पूर्वक संचालन तथा समाज के लोगों तक सकारात्मक संदेश पहुंचने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया.