जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय को टाटा मोटर्स लिमिटेड के द्वारा आयोजित अलंकार अवार्ड समारोह 2024 में विद्यालय के उत्कृष्ट शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक और समाज कल्याण के अनुरूप किए गए कार्यों एवं विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि वीपी ऑपरेशंस टाटा मोटर्स विशाल बादशाह ने विवेक विद्यालय को सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गौरवशाली अलंकार अवार्ड से सम्मानित किया. उन्होंने विवेक विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के अथक प्रयास की प्रशंसा की.
इस अवसर पर जमशेदपुर टाटा मोटर्स प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे. विवेक विद्यालय अपने विकास पथ पर उत्तरोत्तर अग्रसर है और अपनी उपलब्धियों के लिए निरंतर अनेकों पुरस्कारों से सम्मानित होता आ रहा है. आज विवेक विद्यालय सफलता की ऊंचाइयों को छू रहा है. इस विद्यालय के छात्र और छात्राएं राष्ट्रीय मंच पर अपना वर्चस्व स्थापित कर विद्यालय का नाम रौशन कर रहे है.