- क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया बोकारो चैप्टर द्वारा किया गया था आयोजित
- एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी थीम पर आयोजित की गयी थी प्रतियोगिता
जमशेदपुर.
शैक्षणिक गतिविधि में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे जमशेदपुर छोटा गाेविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय ने एक और कृतिमान स्थापित किया है. स्टील सिटी बोकारो में क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया बोकारो चैप्टर द्वारा आयोजित क्वालिटी कॉन्सेप्ट के 31वें कन्वेंशन-2023 में विवेक विद्यालय की टीम को गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह प्रतियोगिता 8-9 सितंबर को एचआरडी सेंटर बोकारो, स्टील लिमिटेड बोकारो में आयोजित की गई थी. यह प्रतियोगिता एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी थीम पर आधारित थी.
कड़ी प्रतिस्पर्धा में बनाय प्रथम स्थान
इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न उद्योगों, उपक्रमों और विद्यालयों के 60 से अधिक टीमों के 500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. सभी प्रतिभागियों ने एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी पर आधारित अपने अपने प्रोजेक्ट को पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से अवगत कराया. इस प्रतियोगिता में सभी टीमें अपनी-अपनी इनोवेटिव आइडिया को साझा किया.
वेस्ट टू वेल्थ कॉन्सेप्ट और एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी पर प्रस्तुति दी
विवेक विद्यालय के छात्रों ने वेस्ट पेपर मैनेजमेंट पर आधारित प्रोजेक्ट बनाया, जिसके द्वारा उन्होंने वेस्ट पेपर को रिड्यूस और रिसाइकिल करके नई पेपर नोटबुक, क्राफ्ट, मॉडल्स और लिखने योग्य पेपर बनाया. जिसका उद्देश्य पेपर की बर्बादी को रोकना, वेस्ट टू वेल्थ कॉन्सेप्ट और एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देना है. विवेक विद्यालय के इस प्रोजेक्ट को और टीम के सदस्यों- अश्लेषा भदौरिया, शीतल मिश्रा, पायल कोटल और शिक्षिका निकेता श्रीवास्तव और सुषमा नामता के प्रयासों को उपस्थित सभी लोगों ने खूब सराहा.
मुख्य अतिथि, बोकारो स्टील लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (वर्क्स) ने बच्चों को गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया और उन्होंने कहा कि विवेक विद्यालय द्वारा प्राप्त पुरस्कार जमशेदपुर के लिए गौरव की बात है. इस उपलब्धि पर स्कूल के प्राचार्य अवधेश सिंह ने विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है और इसे स्कूल के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है.