- एमबीए के सत्र 2021-23 के विद्यार्थियों को दी गयी विदाई
जमशेदपुर.
श्रीनाथ विश्वविद्यालय में एमबीए के 2021-23 बैच के छात्रों को विदाई दी गई. जूनियर्स ने अपने सीनियर के लिए मंच पर शानदार नृत्य-संगीत का प्रदर्शन किया. छात्रों और सहायक प्राध्यापकों ने मिलकर केक काटा. इस अवसर पर पूरे सत्र भर में दो छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. विवेक कपूर को “मिस्टर श्रीनाथ” की उपाधि से सम्मानित किया गया, जो उनके अनुकरणीय नेतृत्व और समर्पण का प्रमाण है. वही नंदनी कुमारी को उनकी अटूट प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के लिए “मिस श्रीनाथ” का ताज पहनाया गया. इस अवसर पर डीन एडमिनिस्ट्रेटिव जे राजेश ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के बाद आपके लिए एक नए क्षितिज का रास्ता खुल रहा है. आप यहां से अपने ज्ञान और अनुभव को लिए जा रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि यह अनुभव आपको अपने कार्यक्षेत्र में बहुत मदद पहुंचाएगा. इस अवसर पर एमबीए के विद्यार्थी और विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युंजय महतो एवं विभाग के अन्य सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे.
इस पूजा त्योहार मनाएं खुशियां, और अपने मोबाइल फोन में कैद किए अपने खुशियों के क्षण को हमशे साझा करें और जीते इनाम. कैंपस मोबाइल फोटोग्राफी कांटेस्ट में ले हिस्सा.
https://forms.gle/TBLKGoLnyajNfcxM7
इस लिंक पर क्लिक कर सीधे गूगल फॉर्म में प्रवेश करें और भेजे अपनी इंट्री